तुम्ही हमारे हमदम तुम्ही से प्यार करते है
तुम्ही हमसफ़र हो हमारे इजहार करते है
जीना मरना रहेगा मेरा साथ तुम्हारे ही प्रिय
रहेंगे सदा साथ ही तेरे ये इकरार करते है
तरसती है आँखें जब तक नहीं देख पाते
हर पल तुम्हारे दीदार का इंतजार करते हैं
कैसे कहें अपने दिल की लगी किसी से हम
न कोई तुम्हारे सिवाय जिससे प्यार करते है
जानेमन जानेजिगर दिलजुबा हो तुम हमारी
तुम्हीं हो जिसपर सारा जहां निसार करते है।
सत्यप्रकाश पाण्डेय
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें