महाशिवरात्री के अवसर पर दूसरा
हिन्दी शिव भजन -10 -आया हूँ बाबा |
आया हूँ बाबा शरण तुम्हारे |
गिरा पड़ा हूँ चरण तुम्हारे |
आया हूँ बाबा शरण तुम्हारे |
तेरे बिना ना रहेंगे बाबा |
अकेले रहेंगे ना संसार मे |
कोई नहीं है मेरा बाबा |
सुध बुध खोया मैंने |
ठोकर खाया हर बार मे |
तेरे बिना दिन हम कैसे गुजारे |
आया हूँ बाबा शरण तुम्हारे |
कहते है लोग तुझको |
तू है बड़ा दानी |
औघड़ दानी भोला तुम हो |
ठहरा मै अज्ञानी |
रोई रोई भारती बाबा तुझको पूकारे |
आया हूँ बाबा शरण तुम्हारे |
किरीपा करोगे ना तुम तो
भला अब कौन करेगा |
सब ओर भटका हूँ अब तों |
ठिकाना कौन मुझको देगा |
नइया मेरी लगा दो अब तो किनारे |
आया हूँ बाबा शरण तुम्हारे |
श्याम कुँवर भारती [राजभर]
कवि ,लेखक ,गीतकार ,समाजसेवी ,
मोब /वाहत्सप्प्स -9955509286
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें