सुलोचना परमार उत्तरांचली

*कलम आज तू कुछ तो बोल*
*********************


 धरती में जो अन्न उपजाए
अक्सर भूख से मरता वो ।
क्यों रहता वो दीन-हीन यहां
जब सबका पेट है भरता वो ।
क्यों अन देखी होती उसकी
तू ही तो कुछ परतें खोल


*कलम आज तू कुछ तो बोल*


माँ ,बाप को कोई न पूछे
स्वयं पे है अभिमान यहां ।
हैं वो केवल खाली बोतल
लुढ़के हैं वो जहां तहां  ।
उनको भी तो सबक सिखा
बखिया उनकी तू दे खोल ।


*कलम आज तू कुछ तो बोल*



संस्कारों की होली जल रही
मेरे देश में जहां तहां ।
इस  तरह से कैसे होगा
मेरे देश का भला यहां  ।
अपनी भाषा में समझा तू
सबकी आँखे फिर से खोल



*कलम आज तू कुछ तो बोल*



तूने ही इतिहास बदले हैं
तेरे दम से आज़ाद हुए ।
फिर क्यों मौन साधा है
सपने तेरे अब क्या हुए ।
अपने दिल के दर्द को तू
खुल के आज सबसे दे बोल ।


*कलम आज तू कुछ तो बोल*



चीख पुकार मची है देश में
एक दूजे की जान  से खेलें
दिल हैं खिलौने इनके देखो
एक दूजे के दिल से खेलें ।
क्यों होते हैं कत्ल यहां पर
तू भी तो कुछ रहस्य खोल ।


*कलम आज तू कुछ तो बोल*



स्वरचित


🌹🙏 उत्तरांचली 🙏🌹


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

दयानन्द त्रिपाठी निराला

पहले मन के रावण को मारो....... भले  राम  ने  विजय   है  पायी,  तथाकथित रावण से पहले मन के रावण को मारो।। घूम  रहे  हैं  पात्र  सभी   अब, लगे...