उन्हें याद रख.....
नेकी का रास्ता मुकम्मल है,
तू इंसानियत के साथ चल.
एहसास के धागे से बांध ले,
तू रोमानियत के साथ चल.
दिल में थोड़ा तरस रख,
हैवानियत को नकार चल.
किसी के लिए छत बन,
रवायतों के हिसाब चल.
उनकी कुर्बानियों को याद रख,
शहादतों के समाज चल.
जज़्बातों से जुड़े रिश्ते,
अमानतों के आज चल.
चरित्रहीन हुए कुछ लोग,
उनकी जमानतों के बाद चल.
भला करके भूल जा,
सब खयानतों के हाथ चल.
ज़माने के एहसान तुझपर "उड़ता ",
तू बस नियामतों को याद रख.
✍️सुरेंद्र सैनी बवानीवाल
झज्जर (हरियाणा )
📱9466865227
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें