दिल में बहुत सवाल है
ROSE DAY SPECIAL
लाल-लाल गुलाब ने कर दिया हलाल है,
फिर भी मनाते शौक से इसे
दिल में बहुत सवाल है....
- लाल रंग है प्रतीक प्रेम का
ऐसा सुनने को अक्सर मिलता है,
तन्हा रहता है मन जिनका
दिल उनका कहाँ लगता है।
- रूठे लोग मनाने का
यही तो एक बहाना है,
वर्ना मिलने मिलाने का
यहां न कोई ठिकाना है। रोज़ डे मनाना है तो देश को दिल से हटाना है, प्यार मोहब्बत का पैगाम फैलाकर विश्व शांत बनाना है - विश्व शांति बनाना है।। लाल-लाल गुलाब ने कर दिया हलाल है,
फिर भी मनाते शौक से इसे
दिल में बहुत सवाल है..
..# *तनुज की कलम से* Happy Rose Day😊
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें