भरत नायक "बाबूजी" लोहरसिंह, रायगढ़(छ.ग.)

*"माँ ब्रह्मचारिणी"*(कुण्डलिया छंद)
.............................................
*माता है तपचारिणी, द्वितीय दुर्गा-रूप।
सदाचार-वैराग्य का, संयम सार स्वरूप।।
संयम सार स्वरूप, कमंडल कर-वाम धरे।
दायें कर जयमाल, सदा ही कल्याण करे।।
कह नायक करजोरि, रूप यह पावन भाता।
देती है वरदान, सुफल वरदात्री माता।।
...............................................
भरत नायक "बाबूजी"
लोहरसिंह, रायगढ़(छ.ग.)
...............................................


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

दयानन्द त्रिपाठी निराला

पहले मन के रावण को मारो....... भले  राम  ने  विजय   है  पायी,  तथाकथित रावण से पहले मन के रावण को मारो।। घूम  रहे  हैं  पात्र  सभी   अब, लगे...