दोहा मुक्तक
मचा हुआ है विश्व में,देखो हाहाकार।
कोरोना का वायरस,चीनी आविष्कार😀।
कहें महामारी बना,घातक है यह रोग,
स्वास्थ्य संगठन कर रहे,बचने हेतु प्रचार।
कोरोना के नाम की,ऐसी चली बयार।
सकल विश्व है ढूँढ़ता,एक मात्र उपचार।
जीवन पर इस रोग का,ऐसा हुआ प्रभाव,
मंद हुये धंधे सभी,गूँजे हाहाकार।
अपनों से भी दूरियाँ,गैरों से अलगाव।
हैं सतर्क सब लोग अब,ऐसा हुआ प्रभाव।
मासाहारी कर रहे,शाकाहारी भोज,
कोरोना का श्रेय है,संस्कृति में बदलाव।
आशीष पान्डेय जिद्दी।
9826278837 १८/०३/२०२०
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
अखिल विश्व काव्यरंगोली परिवार में आप का स्वागत है सीधे जुड़ने हेतु सम्पर्क करें 9919256950, 9450433511