रामचन्द्र स्वामी अध्यापक बीकानेर

*जनता कर्फ्यू*


खुद की जान बचाने के लिए साथी हो जाओ तैयार
जनता कर्फ्यू के बारे में अलख जगाना है


कोरोना को हरा जनता कर्फ्यू से दूर भगाना है
जनता के प्रधान सेवक की बात को मानना है


संकल्प और संयम से जनता कर्फ्यू लगाना है
वैश्विक माहमारी कोरोनो से जंग लड़ना है


रविवार को जनता कर्फ्यू खुद को लगाना है
स्वयं स्वस्थ रहने का विशेष संकल्प करना है


संयम रख कोरोनो से हम सबको बचना है
गली गली दस नये व्यक्तियों को जागरूक करना है


कोरोना जैसी वैश्विक माहमारी से हमे बचना है
न संक्रमित मैं हूँ न किसी को होने दूँगा ये प्रयास करना है ।
(रामचन्द्र स्वामी अध्यापक बीकानेर)


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

दयानन्द त्रिपाठी निराला

पहले मन के रावण को मारो....... भले  राम  ने  विजय   है  पायी,  तथाकथित रावण से पहले मन के रावण को मारो।। घूम  रहे  हैं  पात्र  सभी   अब, लगे...