अनन्तराम चौबे अनन्त            जबलपुर म प्र

         जल ही जीवन है


पेड़ पौधे इन्सान सभी का
जल से ही सबका जीवन है ।
पशु पक्षी हो या हो जानवर
जल के बिना नही जीवन है ।


जल के बिना प्यास नहीं बुझती
पानी बिन कोई फसल न ऊगती ।
पेड़ पौधे  हर जगह है ऊगते
जल के बिना न जीवित रहते ।


घर में जब कोई मेहमानआता है
पानी देकर ही स्वागत करते हैं ।
मेहमान को पानी मिले न पीने
जाने पर उन घर वालो को कोसते हैं ।


पानी की बूंद की कीमत समझो
चिड़ियाँ पानी बूंद बूंद पीती है 
एक एक बूंद पानी पीकर ही
वह अपनी प्यास बुझाती है ।


पानी की कीमत को समझो
वेबजह  रोड़ पर नहीं बहाओ ।
जिसको पानी नही मिलता है
कैसे वो  प्यास बुझाता है  ।


एक समय जब नल नही आते
घर में हाहाकार मच जाता है ।
पानी पीने जब नही मिलता है
पानी का मोल समझ आता है ।


जल से ही सबका जीवन है
जल की कीमत को पहचानों ।
जल के बिना न भोजन बनता है
जल से ही सबका जीवन चलता है ।


      अनन्तराम चौबे अनन्त
           जबलपुर म प्र
        9770499027
       


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

दयानन्द त्रिपाठी निराला

पहले मन के रावण को मारो....... भले  राम  ने  विजय   है  पायी,  तथाकथित रावण से पहले मन के रावण को मारो।। घूम  रहे  हैं  पात्र  सभी   अब, लगे...