अभिषेक ठाकुर S/o- श्री शिव सिंह ग्राम - गरगैया पोस्ट-बिलन्दपुर गद्दीपुर तहशील-पुवायां थाना/ब्लॉक-सिंधौली जिला - शाहजहांपुर - 242001

गीत : रह गया हूँ मैं अकेला


क्या करूँ अब रह गया हूँ मैं अकेला!


कौन तुम  पतवार   ले आये बचाने?
कौन तुम प्रियतम मुझे आये बुलाने।
थामकर तुमने मुझे उस पल बचाया,
छुट गया था प्राण का जब दूर मेला।


हो गया निर्जीव तुमने जान डाली।
वेदना की धूलि तुमने छान डाली। 
है नया उपहार सासों का दिया फिर,
भूल सकता क्या भला वो रास बेला!


छोड़ दी चुपचाप है तुमने डगर वो।
और सूना कर  दिया मेरे नगर को।
पर  तुम्हारी राह  आंखें  देखती  हैं,
हो सकेगा क्या हृदय फ़िर से दुकेला?



@ अभिषेक ठाकुर


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

दयानन्द त्रिपाठी निराला

पहले मन के रावण को मारो....... भले  राम  ने  विजय   है  पायी,  तथाकथित रावण से पहले मन के रावण को मारो।। घूम  रहे  हैं  पात्र  सभी   अब, लगे...