अंजू प्रजापति सहारनपुर

ओ भैया प्यारे



ओ भाई मेरे तेरा प्यार रहे
संग संग हम ऐसे हंसते रहें
एक डोर से बांधे है रब ने
ये डोर कभी ना टूटे।


तेरी खुशियां मैं मांगू रब से
मेरी खुशियां तूं मांगे रब से
लड़ना झगड़ना ये हमारा
चोट लगें मुझे वो रोना तेरा
ओ भाई मेरे तूं हंसता रहें


तेरी आंखे कभी नम ना हो।
तुझे पाके मैंने रब को पा लिया
ओ भाई मेरे तूं खुशियों का गहना
मेरे लिए मेरी जान है तूं ओ भाई मेरे तूं रब का तोहफा प्यारा।



भैया प्यारे कभी तेरा मेरा प्यार ना छुटे कभी तूं मुझसे ना रूठे
खुशियों से भरी है मेरी जिंदगी
कभी मेरी जिंदगी मुझसे ना रूठे


भैया तेरा मेरा रिश्ता सबसे प्यारा है तूने मुझे चिढ़ाया फिर तूने ही मुझे मनाया कैसे कहूं तूं मुझे मेरी जान से प्यारा है।


ओ जान मेरी कभी जान से अपनी रूठ  ना जाना
छोटी बहन हूं तेरी कभी तूं मुझको भूल ना जाना।


भाई बहन से कभी जूदा ना हो
रब से हर पल मैंने यही मांगा एक दूसरे के दिल में हमने घर बनाया
इस घर में प्यार बसा है इसको कभी तूं भूल ना जाना।


भाई बहन का प्यार है
दें दो वचन कभी बहन को छोड़कर ना जाना भाई मेरे तूं मेरी धड़कन में समाया।


भाई हम एक डाली  के दो फूल है
इस   डाली को कभी ना तोड़ना
भाई तूं मुझसे कभी ना रूठना
भाई तूं कभी मुझको ना छोड़ना


 


रिस्पेक्टेड  ऑल ब्रदर्स🙏🙏


 


अंजू प्रजापति


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

दयानन्द त्रिपाठी निराला

पहले मन के रावण को मारो....... भले  राम  ने  विजय   है  पायी,  तथाकथित रावण से पहले मन के रावण को मारो।। घूम  रहे  हैं  पात्र  सभी   अब, लगे...