करो ना सही तो कह रहा
बंद करो ये रोना धोना
सनातन परंपरा अपनाओ ना
माँसाहार करोना
देशी भोजन करोना
डिब्बा बंद खाद्य का बहिष्कार
करोना
फास्ट फूड का त्याग करोना
बार हाथ साफ करोना
कहीं भी गंदगी करोना
तुलसी नीम का सेवन करोना
ग्लोय करेला जूस पियो ना
हैड सेक मत करोना
नमस्ते ही करोना
सर्दी कि इलाज जल्दी करोना
इसमे लापरवाही करोना
संक्रमित होने से बचोना
मुँह मे मास्क बाँधोना
धूप मे कपडे सुखाओ ना
धूप का सेवन करोना
भीढ भाड से बचोना
योग रोज करोना
हवन का धुआँ करोना
शुद्ध हिंदू बनोना
करोना को भगाओ ना
ये सभी आपनाओ ना
अर्चना कटारे
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें