*अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की सभी माँ,बहन,बेटी,, को बधाई....*
*नारी तू कमजोर नहीं*
💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐
हे नारी तू नैनों के काजल की बस धार नहीं
हैं नारी तू आँखों की अश्रु धार नहीं
हे नारी तू किसी बाग का टूटा फूल नहीं
नारी तू बस किसा काव्य का श्रंगार नहीं
हे नारी तू तलवारों की धार है
है पुरूषों की पलटवार है
तू ताकत है ,तू हिम्मत है, तू पौरुष , तू शान है
तू दुर्गा ,तू लक्ष्मी, तू सरस्वती, तू गायत्री है
तू सृष्टि की जनक और पालन हार है
मत समझ अपने को अबला तू पुरुषों पर भारी है
मत समझ अपने को अबला तू आज की सबला नारी है
आया तुझ पर कोई संकट नारी पर
तो झट से तलवार निकाली है
अपनी मर्यादा की रक्षा करने काली चंडी बननी है
मत समझो कमजोर अपने को
अभी भी हिम्मत बाकी है
हे नारी इस पुरूष समाज में
तुझे अपनी जगह बनानी है
बेचारी ,अबला ,लाचारी छोडो
अपने को पहचानो तुम
मिला लो कंधे से कंधा
अपने को मत कम मानो तुम
हर क्षेत्र पर विजय प्राप्त कर
हर कार्यक्षेत्र सम्भालो तुम
संसार की सभी नारियों को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मै समर्पित 🙏🏻🙏🏻🙏🏻
अर्चना कटारे
शहडोल म.प्र.
💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें