दहशत :-
दहशत में सारा विश्व आया हुआ है,
कोरोना से हर कोई घबराया हुआ है.
पेहले किडे मकोडो को मार खाते रहे,
सूप पीकर स्वाद जीभ का बढ़ाते रहे.
इन जीवों के ज़हर ने,
बीमार सबको बना दिया,
कोरोना वाइरस ज़हर भरा बना दिया.
पेहले हम जीवों को खाते रहे,
अब जीव हमें खाने लगे, मौत के डर से सब दहशत में आने लगे.
प्रक्रति के विरुद्ध जब भी मानव जायेगा, कोरोना जैसा वाइरस हमें दहशत में लायेगा .
प्रक्रति भी लेती है बदला,
सबको समझना होगा, दहशत से बचना है तो,
प्रक्रति के साथ चलना होगा.
अतिवीर जैन पराग
पूर्व उपनिदेशक,रक्षा मंत्रालय,मेरठ
मोबाइल :9456966722
. स्वरचित
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें