अवधेश रजत      वाराणसी

#कोरोना #छन्द #कविता #कवि_रजत


काल विकराल रूप ले खड़ा है आज द्वार,
जिन्दगी को आप कश्मकश में न डालिये।
मानवीय इतिहास में है त्रासदी का दौर,
भीषण विभीषिका को हँस के न टालिये।
सावधानी ही है उपचार एक मात्र बन्धु,
संक्रमण का विषाणु तन में न पालिये।
सरकार के सुझाव की हो अनदेखी नहीं,
साथ मिल आपदा से देश को निकालिये।।
©अवधेश रजत
     वाराणसी
सम्पर्क # 8887694854


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

दयानन्द त्रिपाठी निराला

पहले मन के रावण को मारो....... भले  राम  ने  विजय   है  पायी,  तथाकथित रावण से पहले मन के रावण को मारो।। घूम  रहे  हैं  पात्र  सभी   अब, लगे...