सभी देशवासियों को रंगोत्सव की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं
होली के हर रंग से, हिय रंगों आप खूब,
दिलों में यदि भेद हो, तो निकाल दीजिए।
अपने पराये सभी, को गले लगाओ आज,
देश की परंपरा को, मशहूर कीजिए।
जिन कार्यों से सभी को, मिलता हो सुख खूब,
अधरन हँसी खिले, वो जरूर कीजिए।
आने वाली पीढ़ियाँ भी, गर्व इस पर करें,
होली का पावन खूब, ये दस्तूर कीजिए।
अवनीश त्रिवेदी "अभय"
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें