भरत नायक "बाबूजी" लोहरसिंह, रायगढ़(छ.ग.)

*"होली आयी है"*(ताटंक छंद गीत)
****************************
विधान- १६ + १४ = ३० मात्रा प्रतिपद, पदांत $$$, युगल पद तुकांतता।
****************************
*संजोकर है साथ रंग को,
अब की होली आयी है।
मादक वासंती खुशियों की,
झोली भर भर लायी है।।


*धरती झूमे,अंबर झूमे,
झूम उठी हर डाली है।
अमुआ लहके,महुआ महके,
शोभित किंशुक लाली है।।
द्विजगण गाते गीत फागुनी,
सृष्टि सकल हर्षायी है।
मादक वासंती.........।।


*जीवन की धुन अनुरागित हो,
निजपन भरी ठिठोली हो।
कटुतापन छल-छद्म नहीं हो,
प्रेम भरी हर बोली हो।।
मन मृदंग की धुन में थिरके,
प्रीति-रीति हरियायी है।
मादक वासंती...........।।


*तन मन सब का भीग गया है,
भीगत कुर्ता-चोली है।
महक उठी है मन-बस्ती में,
जीवन की रंगोली है।।
राग-द्वेष तज हृदय मिला लो,
'नायक' होली आयी है।
मादक वासंती...........।।
****************************
भरत नायक "बाबूजी"
लोहरसिंह, रायगढ़(छ.ग.)
****************************


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

दयानन्द त्रिपाठी निराला

पहले मन के रावण को मारो....... भले  राम  ने  विजय   है  पायी,  तथाकथित रावण से पहले मन के रावण को मारो।। घूम  रहे  हैं  पात्र  सभी   अब, लगे...