*नवसंकल्प*
सब की मुराद हो पूरी
सब के भंडार भरे रहें
सब की झोली में हो खुशियां
सबके दिन खुशहाल रहें
नव वर्ष मंगलमय हो
नव संकट से दूर रहें
मजबूरी नहीं घर बैठना
है जरुरी देश स्वस्थ रहे
कोरोना को कराने का दृढ़ संकल्प करें
व्यर्थ और अफवाह के
मैसेज कतई न प्रेषित करें
स्वच्छ रहें,थोड़ा दूर रहें
स्पर्श की चाहत का निषेध करें
हाथ जोड़ सबका अभिवादन करें।
डा.नीलम
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें