डा. निशा माथुर जयपुर

राजस्थान दिवस की आप सभी को शुभकामनाये, आज के दिन पर मेरी ये रचना आप सभी की नजर
“एक शौर्य”
(विधा - छंदमुक्त -स्वतंत्र)


मैं खुद मिटटी राजस्थान की मेरा कण-कण है महामाया,
पूर्वजन्म का कोई पुण्य है मेरा, जो इस धरा पे जन्म पाया।


सिन्दूर सजाती सुबह यहां देखी रूप सजाती देखी संध्या,
एक एक दुर्ग का शिल्प सलोना, और मरूभूमि की सभ्या।


भोर सुहानी घर-घर मीरा गाती, पौरूष प्रताप सा यूं गरजे,
मेरी  धरती के वो नौनिहाल, कैसे रेतीली सीमाओं पर बरसे।


दोहे-सोरठे, दादू और रैदास सरीखे, कहीं अजमल अवतारी,
दुर्गादास, पन्ना की स्वामी भक्ति से, मेरी धरती महतारी।


पीथल, भामाशाह, मन्ना से  हम सब कैसे पानीदार हुये,
इन सब वतनपरस्तों के तो हम पल पल के कर्जदार हुये।


इकतारे, अलगोजे, बंसी, ढोलक और कंही पर चंग की थाप, 
तीज, गणगौर पे रंगीली गौरी, और ईसर की फाग पे अलाप।


खङी खेत में फसलें धानी, चातक, मोर, पपीहा पीहू पीहू बोले,
बातें हो गयी बरस पुरानी, आज भी ढोला-मारू का दिल डोले।


मैं मिटटी राजस्थानी मुझमें  देशभक्ति,  त्याग,प्रेम, सौन्दर्य 
मेरी काया की मिटटी धोरों में संवरे,  मै भी कहाऊं एक शौर्य!!


----------डा. निशा माथुर-(स्वरचित)


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

दयानन्द त्रिपाठी निराला

पहले मन के रावण को मारो....... भले  राम  ने  विजय   है  पायी,  तथाकथित रावण से पहले मन के रावण को मारो।। घूम  रहे  हैं  पात्र  सभी   अब, लगे...