डा0विद्यासागर मिश्र "सागर" लखनऊ उ0प्र0

हर आपदा से हम जीतकर आये सदा,
इस आपदा से जंग जीतकर आयेंगे।
हमने भगाया जैसे डेंगू, गुनिया चिकुन,
उसी भाति कोरोना को देश से भगयेंगे।
कभी नहीं घबराएँ आती जाती आपदाएं,
जल्द हम इससे भी छुटकारा पायेंगे।
कुछ दिन धीरज से रहो मेरे देशवासी,
देश जीतेगा हमारा कोरोना हरायेगे ।।
रचनाकार 
डा0विद्यासागर मिश्र "सागर"
लखनऊ उ0प्र0


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

दयानन्द त्रिपाठी निराला

पहले मन के रावण को मारो....... भले  राम  ने  विजय   है  पायी,  तथाकथित रावण से पहले मन के रावण को मारो।। घूम  रहे  हैं  पात्र  सभी   अब, लगे...