देवानंद साहा"आनंद अमरपुरी"

........... ख़ुशगवार जन्मदिन ...........


करता  रहा  इंतज़ार , गिनते हुए दिन ।
मुबारक़ हो बहुत , आपको जन्मदिन।।


आपकी  सलामती  की , दुआ है मेरी ;
गुजरे सुख-चैन से,जिंदगी के हरदिन।।


नसीब हो जहां की , हर एक खुशियाँ ;
करता  हूँ  दुआ , ख़ुदा  से हर  दिन  ।।


पूरी  हो  आपकी , हर  एक ख्वाहिशें ;
करता हूँ दिल से , इल्तज़ा  हर  दिन।।


भरमार  हो आपमें , सारे खूबियों की;
बढ़ाएं  प्यार  सबसे ,  दिन-प्रतिदिन।।


लग  जाये आपको ,  बाँकी  उम्र मेरी;
गुज़ारिश  है  मेरी , रब  से हर  दिन ।।


और  क्या  करूँ , बतायें  मुझे  आप ;
"आनंद"की हो बौछार , प्रत्येक दिन।।


-------देवानंद साहा"आनंद अमरपुरी"


 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अखिल विश्व काव्यरंगोली परिवार में आप का स्वागत है सीधे जुड़ने हेतु सम्पर्क करें 9919256950, 9450433511