देवानंद साहा"आनंद अमरपुरी"

💐💐💐💐💐💐💐💐💐अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर:-
................1..................
नारी तुम केवल श्रद्धा हो ,
विश्वास रजत नग पग तल में।
पीयूष स्रोत सी बहा करो ,
जीवन के इस भूतल में।।
-----महादेवी वर्मा
..................2................
जवान हो या बुढ़िया ,
या नन्ही सी गुड़िया ।
कुछ भी हो  औरत ,
जहर की है पुड़िया ।
--फ़िल्म"भाभी"का एक गीत
..................3..............
नारी शक्ति महान ।
जाने सकल जहान।
अपनी चिंताभी करे,
सबका करे कल्याण।
--देवानंद साहा"आनंद अमरपुरी"
💐💐💐💐💐💐💐💐💐


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

दयानन्द त्रिपाठी निराला

पहले मन के रावण को मारो....... भले  राम  ने  विजय   है  पायी,  तथाकथित रावण से पहले मन के रावण को मारो।। घूम  रहे  हैं  पात्र  सभी   अब, लगे...