................ करोना.................
पड़ोसी मुल्क से आया है करोना।
पहले की तरह सत्कार करो ना।।
ये जितना भी चाहे मचाए आतंक;
इससे कोई भी जरा भी डरो ना।।
खुद को,आसपास को रखो साफ;
इसमें एकदम कोताही करो ना।।
खानपान पर रखो समुचित ध्यान;
शारीरिक क्षमता कम करो ना।।
इसके लिए जागरूकता फैलाकर;
इसको एकदम ही बढ़ने दो ना।।
इस बीमारी को निर्मूल करने हेतु ;
अपनी बीमारी को छिपाओ ना।।
इस लड़ाई में हम जीतेंगे"आनंद";
आत्मविश्वास को कम करो ना।।
- देवानंद साहा "आनंद अमरपुरी"
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें