दिनेश चंद्र प्रसाद "दिनेश" कलकत्ता

नारी दिवस 8मार्च के उपलक्ष्य पर
विषय- "नारी"
शीर्षक-"नारी तू महान है"
नारी तू महान है,
दोनों कुल की शान है ।
नारी तू नर की पहचान है,
नारी तू घर की वरदान है ।
तू चाहे तो घरती को जन्नत कर दे,
तू चाहे तो घर को स्वर्ग बना दे ।
तू चाहे तो दुनिया बदल सकती है,
तू चाहे तो नई सृष्टि रच सकती है ।
नारी तू सहन शक्ति की मूरत है,
नारी तू त्याग तपस्या की सूरत है ।
नारी तू समदर्शी हो,
नारी तू भविष्यदर्शी हो ।
कदम पड़ते जहाँ-जहाँ तेरे,
वो तीरथ हो जाते शाम सवेरे।
तुम गंगा हो तुम यमुना हो,
कृष्णा, कावेरी,ताप्ती,शिप्रा और नर्मदा हो।
दुनिया के लिए तुम जरूरी हो,
पर पुरुष बिन तुम सदा अधूरी हो।
"दीनेश"आज तेरी शत-शत वंदना गाये,
नारी की महिमा सारे जग को बताये ।
दिनेश चंद्र प्रसाद "दिनेश" कलकत्ता


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

दयानन्द त्रिपाठी निराला

पहले मन के रावण को मारो....... भले  राम  ने  विजय   है  पायी,  तथाकथित रावण से पहले मन के रावण को मारो।। घूम  रहे  हैं  पात्र  सभी   अब, लगे...