_हम बचेंगे तो देश बचेगा_
🙏🏻 *मार्मिक अपील* 🙏🏻
(विद्यार्थियों, अध्यापकों, कर्मचारियों, प्रधानाचार्यों एवं समस्त नागरिकों से)
_जीवन अनमोल है इस पर अधिकार है हमारे परिवार का समाज का, देश का।_
इस बहुमूल्य जीवन में कोरोना नामक वायरस काल बनकर खड़ा है हमारी चौखट के सामने। यह हमें घर से बाहर निकलने को चुनौती दे रहा है, ललकार रहा रहा है, हमारी भुजाएं भी फड़क रही हैं बाहर जाकर उससे दो- दो हाथ करने के लिये, किन्तु इस बार के युद्ध के लड़ने का तरीका बदल गया है, इसे बाहर निकल कर वीरता दिखाने का नहीं बल्कि संयम रूपी अस्त्र की आवश्यकता है। जिसे लेकर 21 दिवस तक बैठना है लक्ष्मण रेखा के अन्दर। बाहर कोरोना आपके इंतजार में बैठा बैठा थक जायेगा भूखा मर जायेगा क्योंकि उसे भोजन इंसानों से ही मिलता है इंसान यदि बाहर ही नहीं जायेगा तो वह स्वतः अपनी मौत मर जायेगा। *हम जब घर बैठकर उसे परास्त कर सकते हैं तो बाहर जायें ही क्यों।*
हाँ जो लोग सेवा के कार्य में लगे है यदि उन्हें जाना भी पड़े तो हमारा ( *मास्क,सेनेटाइजर,सोशल डिस्टेंसिंग* ) आदि अस्त्रों का उचित उपयोग करते रहें ताकि कोरोना नामक अदृश्य शत्रु हम पर अटैक न कर सके।
इस संकट की घड़ी में हम अपने देश के प्रधानमंत्री जी, प्रदेश के मुख्यमंत्री जी की आज्ञा का शत प्रतिशत पालन करें। अपने घरों में रहते हुए कुछ रचनात्मक कार्य करें जिसमें में आपकी रुचि हो। अपने भाईयों, मित्रों परिवार के सदस्यों को भी प्रेरित करें कि जो समय मिला है घर में रहने का उसका उपयोग करें।
आजादी के समय हमारे क्रांतिकारियों ने महीने,वर्षों जेलों में गुजारे, कालापानी की सजा काटी, हमारी रक्षा के लिए । आज फिर देश पर 'कोरोना वार' का खतरा जिससे लड़ने की जिम्मेदारी सारे देश वासियों की है। हम सब भारतवासी अपने प्रधानमंत्री जी के वचन का पालन करते हुए घरों में रहें और इस युद्ध पर विजय को प्राप्त करते हुए इस कोरोना नामक दुश्मन को हरायें, और अपनी सम्पूर्ण मानवता को बचायें।
*ये हमेशा याद रखें हम बचेंगे तो देश बचेगा।*
जयहिन्द
🙏🏻🙏🏻🙏🏻🌹🙏🏻🙏🏻🙏🏻🌹🙏🏻🙏🏻🙏🏻
*डॉ राजीव कुमार पाण्डेय*
(प्रधानाचार्य)
किसान आदर्श हॉयर सेकेंडरी स्कूल शाहपुर बम्हैटा, गाजियाबाद
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें