"लग रहा कोरोना आज भयानक"
कई दिनोँ से यही सुन रहा
कोरोना का पैर पसर रहा
चला चीन से इटली पहुँचा
अबतो वह सर्वत्र फल रहा।
अपने को विष्णु कहता है
है विषाणु अति भयानकता है
डरे हुए सारे जग मानव
खतरनाक दानव लगता है।
दौड़-दौड़कर मार रहा है
मानव तन को काट रहे
तोड़ रहा जबड़े से हड्डी
रक्त जीभ से चाट रहा है।
घर में छिपा हुआ है मानव
अति भयभीत हुआ अब मानव
जान बचाना मुश्किल दिखता
कंपित दिल का लगता मानव।
जैविक युद्ध चला घनघोरा
दृश्य भयानक अति चहुँओरा
प्राण बचाना कठिन लग रहा
सब विह्वल व्याकुल हर ओरा।
संयम नियम यही आधारा
धरो धीर तो उतरो पारा
बनकर दीन पुकारो ईश्वर
अगर चाहते हो उद्धारा।
नमस्ते हरिहरपुर से--
-डॉ०रामबली मिश्र हरिहरपुरी
9838453801
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें