एस के कपूर* *श्री हंस।बरेली

*कॅरोना एक जंग है।*
*हाइकु।*


बाहर न जा
ज्यादा न घुलो मिलो
हाथ धोता आ


बस नमस्ते
हाथ मिलाना नहीं
प्राण न सस्ते


हाथ ही जोड़
साहस मत तोड़
भीड़ को छोड़


साठ के पार
बचाव ही है रास्ता
हो होशियार


ऊर्जा बढ़ायें
प्रतिरोधक शक्ति
ताकत लायें


रोग कॅरोना
बचाव नहीं किया
जीवन खोना


जनता कर्फ्यू
बाईस मार्च याद
जीवन रफू



*रचयिता।एस के कपूर*
*श्री हंस।बरेली।*
मो    9897071046
        8218685464


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अखिल विश्व काव्यरंगोली परिवार में आप का स्वागत है सीधे जुड़ने हेतु सम्पर्क करें 9919256950, 9450433511