*नकारात्मक व्यक्तित्व(हाइकु)*
जरा तिनका
आलपिन सा चुभे
मन इनका
कोई बात हो
टोका टाकी मुख्य है
दिन रात हो
कोई न आँच
खुद पाक साफ हैं
दूजे को जाँच
खुद बचाव
बहुत खूब करें
यह दबाव
दोषारोपण
दक्ष इस काम में
होते निपुण
तर्क वितर्क
काटते उसको हैं
तर्क कुतर्क
कोई न भला
गलती ढूंढते हैं
शिकवा गिला
बुद्धि विवेक
और सब अपूर्ण
यही हैं नेक
जल्द आहत
तुरंत आग लगे
लो फजीहत
*रचयिता।एस के कपूर*
*श्री हंस।बरेली।*
मो 9897071046
8218685464
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें