*तेरी कहानी हमेशा जिंदा रहे।*
*मुक्तक*
हमेशा जोशो जनून खून
में रवानी जिंदा रहे।
हर मुश्किल में भी तेरी
जिंदगानी जिंदा रहे।।
कम न हो तेरी आँखों की
चमक दुखों के साये में।
करो कुछ यूँ कि मर कर
भी तेरी कहानी जिंदा रहे।।
*रचयिता।एस के कपूर श्री*
*हंस।बरेली।*
मो 9897071046
8218685464
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें