कोरोना दोहे
**********
डर कोरोना का यहाँ, फैल गया चहुँ ओर।
ध्यान सजगता का रखें, मचा हुआ है शोर।।
भयाक्रांत होना नहीं, करें शांति से काम।
सावधान होकर रहें, तन को दें आराम।।
बाहर से आएं कभी, पहले धोएं हाथ।
दूर वायरस को करें, दृढ़ इच्छा के साथ।।
घर के अंदर ही रहें, रखना है यह ध्यान।
सफल बनाएं हम सभी, कोरोना अभियान।।
हो पूरा सहयोग तो, संकट होगा दूर।
इस कोरोना की कमर, हो जाएगी चूर।।
गीता चौबे "गूँज"
राँची झारखंड
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें