हलधर -9897346173

कविता -बापू कुछ ऐसा कर जाते 
---------------------------------------


मज़हब की उठती लहरों पै,ले अपनी नाव उतर जाते !
बटवारा घर का रुक जाता  ,बापू कुछ ऐसा कर जाते ।।


सब शक्ति परक प्रतिमानों पर , होता प्रचण्ड भारत मेरा ,
दुनियाँ में धाक अलग होती , दिखता अखण्ड भारत मेरा ,
उत्पादन से उपभोग तलक, सब अर्थ तंत्र अंदर होता ,
इतिहास बदल जाता बापू, भूगोल  बहुत  सुंदर होता ,
तब चीन सरीखे मुल्कों के ,दावे निर्मूल बिखर जाते ।
बटवारा घर का रुक जाता ,बापू कुछ ऐसा कर जाते ।।1


आचार संहिता सम होती ,नहि मज़हब की रंजिस होती ,
 मजहब आतंकी दानव की , तब  भारत में बंदिश होती ,
भारत से तब टकराने की ,कोई नादानी नहिं करता ,
अमरीका जैसा देश हमारे ,सम्मुख तब पानी भरता,
तब पंख रूस ईरान देश के अपने आप कतर जाते ।
बटवारा घर का रुक जाता ,बापू कुछ ऐसा कर जाते ।।2


नहरू के सम्मुख लोह पुरुष ,खुद किया आपने था दुर्बल ,
भगवान मान पूजा होती , यदि करते ना यह काज निबल,
जिन्ना पटेल दोनों को ही ,संयुक्त प्रधान चुना होता ,
भारत माता का दुनियाँ में ,वैभव तब कई गुना होता ,
नहरू को समझाते बापू ,सारे मत भेद संवर  जाते ।
बटवारा घर का रुक जाता ,बापू कुछ ऐसा कर जाते ।।3


खंडित भारत के खेमों ने, प्रधान पटेल को माना था ,
नहरू को गद्दी देने का , क्यों योग आपने ठाना था ,
जिन्ना को धन बटवारे का ,उदघोष आपका था बापू ,
इतिहास बताता "हलधर"को ,ये दोष आपका था बापू ,
नकली जिद को छोड़े होते ,धरना देते या मर जाते ।
बटवारा घर का रुक जाता ,बापू कुछ ऐसा कर जाते ।।4


                  हलधर -9897346173


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

दयानन्द त्रिपाठी निराला

पहले मन के रावण को मारो....... भले  राम  ने  विजय   है  पायी,  तथाकथित रावण से पहले मन के रावण को मारो।। घूम  रहे  हैं  पात्र  सभी   अब, लगे...