कोरोना से डरो ना
------------------------
हाथ ना मिलाओ यार ,दूर हट जाओ यार ,
कोरोना की इस वार ,पड़ी मार देश में ।
करो नमस्ते या हाय ,करो चाहे बाय बाय ,
मास्क की है हाय हाय , इस पार देश में ।।
वार वार हाथ धोएं ,बिना बात नहीं रोएं ,
नहीं हम आपा खोएं , वार वार देश में ।
मजहबी वायरस ,खाये भाईचारा रस ,
सभी को रहा है डस, सुन यार देश में ।।
हलधर -9897346173
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें