हलधर

छंद -कोरोना आघात पर
--------------------------------


चाल सारी थम गयी ,दुनियां ही जम गयी,
सिंधु में थिरकती जो ,कस्तियाँ उजड़ गयी ।


पैग सैग टूट गए ,लैग वैग छूट गए ,
मौज घट फूट गए , मस्तियाँ उजड़ गयी ।।


कोरोना विषाणु हुआ ,बम परवाणू हुआ ,
फ्रांस रोम इटली की , हस्तियाँ उजड़ गयी ।


ठप्प हुआ कारोवार , भूख प्यास की है मार ,
दिहाड़ी मजूरों की तो ,बस्तियां उजड़ गयी ।।


हलधर -9897346173


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

दयानन्द त्रिपाठी निराला

पहले मन के रावण को मारो....... भले  राम  ने  विजय   है  पायी,  तथाकथित रावण से पहले मन के रावण को मारो।। घूम  रहे  हैं  पात्र  सभी   अब, लगे...