हलधर

मुक्तक -आजादी और चरखा 
------------------------------------


तलवारों पर गर्दन वारीं ,भालों से वक्ष अड़ाये थे ।


नाखूनों  से  पर्वत  काटे , लोहे के चने चवाये थे ।।


कुछ लोग मानते हैं ऐसा आजादी चरखे से आयी ,


फिर क्यों लाखों माँ बहनों ने अपने शृंगार चढ़ाये थे ।।


हलधर -9897346173


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

दयानन्द त्रिपाठी निराला

पहले मन के रावण को मारो....... भले  राम  ने  विजय   है  पायी,  तथाकथित रावण से पहले मन के रावण को मारो।। घूम  रहे  हैं  पात्र  सभी   अब, लगे...