इन्दु झुनझुनवाला

महिला दिवस की शुभकामनाएं सभी दोस्तों को 😊💐💐💞💞💞


ये दुनिया सारी मुझमें है।


अगर सच में जानना चाहते हो मुझे ,
 किसी ढाँचे में डालकर मत देखो ,
चूक जाओगे ।
नीले-नीले आकाश-सी मैं,
उमड़ते-घुमडते बादल ,
चमकती बिजलियाँ कभी ,
बरसती नन्हीं-नन्हीं फुहारें भी।
किसी घरौंदे में कैद ना करो ,
चूक जाओगे ।


चमकते सूरज-सी रोशन मैं ,
दहकता आग का गोला , 
रौशन दोनों जहाँ जिससे,
इंदृधनुषी न्यारी-प्यारी किरणें भी।
दीपक ना समझ लेना खाली ,
चूक जाओगे ।


विशाल फैले समुंदर-सी मैं,
उठती तूफानी लहरें,
साहिल की तलाश में ,
शांत , फिर-फिर लौट जाती भी ।
बहता सोता ना मान लेना सिर्फ, 
चूक जाओगे ।


अगर सच में जानना चाहते हो मुझे ,
किसी ढाँचे में डालकर मत देखो ,
चूक जाओगे ।


बहार हूँ मैं,पतझड़ भी मुझमें है।
जय  हूँ मैं, पराजय भी मुझसे है।
झूठ  हूँ मैं, सच भी मुझसे है।
दोस्तों की दोस्त,दुश्मनी भी मुझसे है ।
सीता  हूँ मैं , कैकयी भी मुझमें है ।
सावित्री  हूँ मैं, रंभा भी मुझमें है ।
माँ हूँ मैं, बेटी भी मुझमें है।
नारी हूँ मैं, 
नर भी मुझसे है।
पंच तत्व की दुनिया ये ,
ये दुनिया सारी मुझमें है ।
ये दुनिया सारी मुझसे है ।
अगर सच में जानना चाहते हो मुझे तो ,
किसी ढाँचे मे डालकर मत देखो ,
चूक जाओगे ।
इंदु
२९,०५,२०१७
अनुभूतियों के मोती (काव्य संग्रह )


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

दयानन्द त्रिपाठी निराला

पहले मन के रावण को मारो....... भले  राम  ने  विजय   है  पायी,  तथाकथित रावण से पहले मन के रावण को मारो।। घूम  रहे  हैं  पात्र  सभी   अब, लगे...