मुक्तिका-चिंगारी मज़हब की
------------------------------------
हद से ज्यादा ठीक नहीं है खातिरदारी मज़हब की ।
समझे नहि तो आग लगा देगी चिंगारी मज़हब की ।
हथियारों का धंधा है यह नंबरदारी मज़हब की ,
धरती को बंजर करती है झूठी यारी मज़हब की ।
मानवता से बड़ी नहीं है कोई सेवा इस जग में ,
आदम को शैतान बनाती दावेदारी मज़हब की ।
यदि भगवान एक ही है तो नई दुकानें क्यों खोली ,
पत्थर को भगवान बताती पैरोकारी मज़हब की ।
हाल सीरिया का देखो सब सत्य समझ में आएगा ,
खाता पीता मुल्क निगल गयी ये बीमारी मज़हब की ।
भूख गरीबी से लड़ने को रस्ते खोजे पुरखों ने ,
अब तो खून उन्हीं का पीती चौकीदारी मज़हब की ।
आयत पढ़वाई जाती हैं अब बंदूकों जे साये में ,
ऐ के छप्पन से बहती है ये मक्कारी मज़हब की ।
देश धर्म से ऊपर "हलधर" सेवा कर्म हमारा है ,
राष्ट्र गान पर हावी दिखती ,मारामारी मज़हब की ।
हलधर -9897346173
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें