कालिका प्रसाद सेमवाल मानस सदन अपर बाजार रूद्रप्रयाग उत्तराखंड

🙏हे मां भवानी🙏
*******************
हे मां भवानी
ज्ञान की अवतार है,
ऋद्धि, सिद्धि, बुद्धि की देवी,
हम पर कृपा करना मां।


हे मां भवानी
तेरी हम नित्य वन्दना करे,
तेरा हम से निर्मल नाता,
मां हम को सद् बुद्धि देना।


हे मां भवानी
रूप लावण्य लक्ष्मी जैसा,
तेरे ज्ञान तेरी प्रतिभा का
हर दिन मैं गीत गाता रहूं।


हे मां भवानी,
तेरे अनेक रूप है मां
अपने भक्तों पर कृपा करना,
इस विश्व को कोरोना से मुक्त करना।
********************
कालिका प्रसाद सेमवाल
मानस सदन अपर बाजार
रूद्रप्रयाग उत्तराखंड


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

दयानन्द त्रिपाठी निराला

पहले मन के रावण को मारो....... भले  राम  ने  विजय   है  पायी,  तथाकथित रावण से पहले मन के रावण को मारो।। घूम  रहे  हैं  पात्र  सभी   अब, लगे...