कालिका प्रसाद सेमवाल मानस सदन अपर बाजार रूद्रप्रयाग उत्तराखंड

🌹सुप्रभात🌹
🌴🌻☘✨🥀🌿
सभी सुखी हो, और निरोगी,
 जीवन में आनंद हो।
स्नेहामृत अविरल छलकाएं,
शीतल मन्द सुगन्ध हो।
सेवा से हर क्षेत्र संवारे,
सभी के दुखों का अंत हो।
सहज भाव से निर्मित बनकर,
हमें निरंतर चलना है।
*******************
कालिका प्रसाद सेमवाल मानस सदन अपर बाजार
रूद्रप्रयाग उत्तराखंड


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

दयानन्द त्रिपाठी निराला

पहले मन के रावण को मारो....... भले  राम  ने  विजय   है  पायी,  तथाकथित रावण से पहले मन के रावण को मारो।। घूम  रहे  हैं  पात्र  सभी   अब, लगे...