कालिका प्रसाद सेमवाल* *मानस सदन अपर बाजार* *रूद्रप्रयाग उत्तराखंड*

*अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस पर विशेष*
**********************
*बेटिया वैदिक ऋचाएं होती हैं*
~~~~~~~~~~~~~~~~
*बेटियां हिमालय की चोटियां सी हैं,*
*बेटियां पतित पावनी गंगा सी हैं,*
*बेटियां प्रेरणा की मूरत होती हैं,*
*बेटियां समर्पण की सूरत होती है,*
*बेटियां प्रभात की किरण होती है,*
*बेटियां बासन्ती बयार होती है,*
*बेटियां जीवन की व्याख्या होती हैं,*
*बेटियां ईश्वर की  प्रार्थनाएं होती है,*
*बेटियां त्याग की खान होती है,*
*बेटियां कुल का गौरव होती है,*
*बेटियां संस्कृति की पोषक होती है,*
*बेटियां वैदिक ऋचाएं होती हैं,*
*बेटियां गुरुग्रंथ की वाणी होती है,*
*बेटियां कुरान की आयतें होती हैं,*
*बेटियां गुनगुनी धूप सी होती हैं,*
*बेटियां वर्षा की फुहार सी होती हैं,*
*बेटियां गुलाब का फूल सा होती हैं,*
*बेटियां दक्षता का दीप होती हैं,*
*बेटियां जन्नत का नूर होती है,*
*बेटियां ईश्वर की विलक्षण रचना होती हैं,*
*आओ दे इनको संरक्षण,*
*करे इनका  अभिरक्षण।।*
~~~~~~~~~~~~
*कालिका प्रसाद सेमवाल*
*मानस सदन अपर बाजार*
*रूद्रप्रयाग उत्तराखंड*
*पिनकोड 246171*


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

दयानन्द त्रिपाठी निराला

पहले मन के रावण को मारो....... भले  राम  ने  विजय   है  पायी,  तथाकथित रावण से पहले मन के रावण को मारो।। घूम  रहे  हैं  पात्र  सभी   अब, लगे...