कालिका प्रसाद सेमवाल रूद्रप्रयाग

🌹मेरे घर
************
मेरे आंगन
की बगिया में
गेंदा,गुलाब कई प्रजातियों के 
फूल है।
खाद-पानी से नहीं
मेरे प्यार से खिलते हैं
मुझे अक्सर हंसाते हैं
यही कारण है कि
मै हमेशा बगिया को
सुंदर बनाने की कोशिश 
करता रहता हूं।
ताकि मेरे
बगिया की खुशबू
चारों ओर फैले
और सभी के घरों में हो
प्यार स्नेह और आनंद का
वातावरण।
************************
   कालिका प्रसाद सेमवाल रूद्रप्रयाग


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

दयानन्द त्रिपाठी निराला

पहले मन के रावण को मारो....... भले  राम  ने  विजय   है  पायी,  तथाकथित रावण से पहले मन के रावण को मारो।। घूम  रहे  हैं  पात्र  सभी   अब, लगे...