*कोरोना वायरस*
मनहरण घनाक्षरी
^^^^^^^^^^^^^^^
चीनी वायरस आया,
पूरे विश्व को डराया,
नाम कोरोना कहाया,
सतर्क हो जाईये।
❄🔅
आज के हो भगवान,
बन गये बलवान,
मचा दिये कोहराम,
दूर कर जाइये।
🔅❄
सर्दी खासी बहें नाक,
सांसों में हो व्यवधान,
कोरोना का पहचान,
नहीं डर जाइये।
❄🔅
माँस कभी नहीं खाना,
डॉक्टर को है दिखाना,
हाथ धोना बारम्बार,
आज से मिटाईये।
*******
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें