*हार-जीत*
(मनहरण घनाक्षरी)
^^^^^^^^^^^^^^^^
मान लो तो हार होगी,
ठान लो तो जीत होगी,
जीत के अधिकारी हो,
फल तुम्हे मिलेगी।
💪🏼💐
राशियों के चक्कर है,
मिला तुम्हे टक्कर है,
कर्म ही पूजा तुम्हारी,
सफलता मिलेगी।
🏵💪🏼
डगर खुद बनाते,
लक्ष्य को हम मिटाते,
ये हमारा कर्तव्य है,
श्रेय तुम्हे मिलेगी।
💪🏼🌸
लक्ष्य दिल मे बसाओं,
स्वयं को योग्य बनाओं,
सोच से बड़े बनेंगे,
तभी जीत मिलेगी।
🌼💪🏼
🌸
*****
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें