ये विश्व युद्ध लड़ना होगा!
शत्रु सामने खड़ा देखिए,
हैं विकराल रूप धर कर।
ये महा युद्ध हमको सबको,
घर मे रहकर लड़ना होगा।
न शस्त्र काम कुछ आएंगे,
बल का भी कोई काम नही।
अपनी बुद्धि के बल से ही,
हमको शत्रु से लड़ना होगा।
हाथों को बार-बार धुलकर,
हम सबको दूर-दूर रहकर।
मोदी जी की हर बातों का,
हमको पालन करना होगा।
यह सारी पृथ्वी पर हमें पुनः,
इतिहास सुनहरा लिखना हैं।
इस महामारी से जीत युद्ध,
फिर विश्व गुरु बनना होगा।
-कुमार नमन
लखीमपुर-खीरी
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें