लखीमपुर की अंतर्राष्ट्रीय साहित्यिक संस्था काव्य रँगोली द्वारा खण्डवा मध्य प्रदेश में महिला दिवस पर विभिन्न प्रतियोगिताएं एवम  काव्य रंगोली नारी रत्न सम्मान 2020"एवं पुस्तक विमोचन समारोह सम्पन्न

8 मार्च अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर गौरी कुंज में आयोजित किया गया कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय संस्था काव्य रंगोली के संस्थापक एवं आयोजक आशुकवि नीरज अवस्थी व काव्यरंगोली सखी संसार खंडवा इकाई द्वारा 51 महिलाओं को" नारी रत्न सम्मान"से विभिन्न क्षेत्रों में कार्य कर रही महिलाओं को सम्मानित किया गया l सम्मानित महिलाओं में सीता जोशी नागपुर, श्रीमती कमला रावत, संतोष बंसल ,अनीता पिल्ले, भारती पाराशर ,अनीता सिंह चौहान ,किरण शर्मा, प्रमिला शर्मा ,उषा तिवारी ,हर्षा जिंदल ,लीना भारद्वाज, कल्पना गढ़वाल ,रजनी शर्मा, जय श्री तिवारी ,राजमाला आर्य ,मधुबाला शेलार, शहनाज अंसारी बुरहानपुर, संगीता सोनवणे ,प्रतिमा अरोरा ,मनीषा पाटिल ,पिंकी राठौर ,अनीता पाराशर ,स्वप्निल जैन ,प्रियंका मालवीया ,वैशाली आनंद इंदौर ,अर्चना कटारे शहडोल ,कविता शरद ,दीपमाला पांडे
,श्रीमती कमला रावत
,श्रीमती अनीता पिल्ले
 डॉ दुर्गेश नन्दिनी हैदराबाद
 डॉ0 माधवी गणवीर राजनांदगांव छग
 डॉ मीना कुमारी सोलंकी झज्जर हरियाणा
 डॉ इन्दु झुनझुनवाला बंगलौर
 रश्मिलता मिश्र बिलासपुर
डॉ सरिता देवी शुक्ल लखनऊ
 शोभा दीक्षित भावना लखनऊ
 अलका अष्ठाना लखनऊ, निशा सिंह नवल लखनऊ
डॉ सरोज गुप्ता जी विभागाध्यक्ष हिंदी विभाग शाशकीय महाविद्यालय सागर मप्र
स्नेहलता नीर रुड़की
आदित्या कुमारी बेसिक टीचर लखीमपुर
 अरुणा अग्रवाल लोरमी छग
जगदीश्वरी चौबे रेडियो उदघोषिका वाराणसी को दिया गया



सहभागिता सम्मान विभिन्न संस्थाओं की प्रमुख को एवम कार्यक्रम में उपस्थित होने वाली समस्त लगभग 300 महिलाओं को प्रदान किया गया जिससे यह कार्यक्रम उनकी स्मृति में बना रहे।। काव्य रंगोली भारत"संघर्षरत एवं प्रयत्नशील महिलाएं"नाम की पुस्तक का विमोचन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि देवेंद्र वर्मा जी द्वारा किया गया इस अवसर पर विशेष अतिथि श्रीमती शकुंतला राठौर, डॉक्टर गीताली सेनगुप्ता, ममता बोरसे, अनीता पिल्ले, अध्यक्ष श्रीमती संतोष बंसल थे सभागृह में उपस्थित सभी महिलाओं का सम्मान फूल, शॉल व श्रीफल से विधायक जी देवेंद्र वर्मा, मधु चौरसिया, प्रमिला एतालकर, पिंकी राठौड़, संतोष बंसल द्वारा किया गया विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम मैं डांस प्रतियोगिता में प्रथम आरती चौहान तेजस्विनी समूह, द्वितीय संध्या मंडलोई, तृतीय आस्था फिटनेस समूह कविता गांधी, आज का सितारा शालिनी अग्रवाल, फूलों के गहने कृष्णा अग्रवाल, पोयम हिमानी प्रजापति, गणेश वंदना आराध्या पांडे, रंगोली प्रतियोगिता प्रथम मयूरी खंडेलवाल द्वितीय पूजा गौर तृतीय श्यामा अग्रवाल रहे इन सभी को फॉर्म टू फैशन वंडर शेफ शीतल अग्रवाल, गुरु कृपा मोटर्स खंडवा की आवाज अंशुलसैनी हेलमेट जागरूकता अभियान के लिए हेलमेट दिए, कॉटन साड़ी कलेक्शन अनामिका अत्रे, वंदना पिंनेद्र गुप्ता , संगीता सोनवणे, बॉडी मेकर जिम तनु खनूजा, हैप्पी किड्स एजुकेशन पार्क स्कूल किशोर नगर की संचालिका अनामिका उमेश अग्रवाल, इन सभी के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम के प्रतिभागियों को अत्यंत ही आकर्षक उपहार दिए गए । इस अवसर पर आदर्श एकता समिति की पिंकी राठौड़ एवं आनिता पाराशर द्वारा हेलमेट के प्रति जागरूक एवं सिंगल यूज प्लास्टिक का बहिष्कार का संदेश दिया गया । पूनम भारती, शारदा शर्मा, रश्मि दुबे, कीर्ति श्रीमाली, मनप्रीत बत्रा, मीना अग्रवाल ज्योति राठौर रेखा मंगलम माया सिंह अमिता गौर नमिता काले डिंपल भद्रावल ,मनीषा पाथरी कर सुचिता करोड़ी ,वर्षा जैन, निशा कुमार, नीतू जैन, विना शाह, शिल्पी राय स्नेहा पटेल कविता कुशवाह रंजना जोशी इन सभी ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए अपनी गरिमा मय उपस्थिति प्रदान की। कार्यक्रम की संयोजक जय श्री तिवारी द्वारा आभार व्यक्त किया गया ।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

दयानन्द त्रिपाठी निराला

पहले मन के रावण को मारो....... भले  राम  ने  विजय   है  पायी,  तथाकथित रावण से पहले मन के रावण को मारो।। घूम  रहे  हैं  पात्र  सभी   अब, लगे...