निशा अतुल्य

सुप्रभात
महिला दिवस की ढ़ेर सारी शुभकामनाएं महिलाओं को,
गर्व करिए कि आप महिला हैं ।
सृष्टि की निर्मात्री हैं जहाँ खड़ी होती हैं वहीं अपना घर बना लेती हैं ।ऐसी विलक्षण  प्रतिभा की धनी महिलाएं को नमन है ।
      अपनी शक्ति को पहचानिए जिन दानवों का संगहार देव खुद नही कर पाए उसके लिए देवी का प्रारदुर्भाव किया ।
       जय हो गर्व कीजिये आप महिला हैं ।
💃🏻💃🏻💃🏻🤰🏻🤱🏻💃🏻💃🏻💃🏻


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

दयानन्द त्रिपाठी निराला

पहले मन के रावण को मारो....... भले  राम  ने  विजय   है  पायी,  तथाकथित रावण से पहले मन के रावण को मारो।। घूम  रहे  हैं  पात्र  सभी   अब, लगे...