नूतन लाल साहू

भजन
दुनिया से, मै जो हारा
तो आया,तुम्हारे द्वार
यहां पे भी,मै जो हारा
तो कहा जाऊं, मै भगवान
सुख में कभी न तेरी
याद जो है, आई
दुःख में सवरिया तुमसे
मैंने है,प्रीत लगाई
सारा दोष है, मेरा
मै करता हूं,स्वीकार
यहां पे भी, जो हारा
कहा जाउ,मै भगवान
सब कुछ,मै गवाया
बस लाज,बाकी है
तुझ पे,कन्हैया मेरी
अब आस टिकी हुई है
सुना है,तुम सुनते हो
हम जैसो की पुकार
यहां पे  भी,मै जो हारा
तो कहां जाउ,मै भगवान
मेरा तो क्या है
मै तो पहले से ही,हारा हूं
तुमसे ही पूछेगा, सब
संसार सारा, है
डूबता हुआ,मेरा नईया
तेरे रहते,खेवनहार
यहां पे भी,मै जो हारा
तो कहां जाउ,मै भगवान
जिनको भी,सुनाया कभी
मै, अपना फसाना
सबने बताया है, मुझे
तेरा ही ठिकाना
सब कुछ,छोड़ के आखिर
मै आया,तेरे दरबार
दुनिया से मै जो हारा
तो आया,तुम्हारे द्वार
यहां पे भी,मै जो हारा
तो कहां जाउ,मै भगवान
नूतन लाल साहू


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

दयानन्द त्रिपाठी निराला

पहले मन के रावण को मारो....... भले  राम  ने  विजय   है  पायी,  तथाकथित रावण से पहले मन के रावण को मारो।। घूम  रहे  हैं  पात्र  सभी   अब, लगे...