नूतन लाल साहू

मांगना
जो जितनी सफाई से मांगे
उतना ही, बड़ा ऐक्टर है
कई राज्यो में,जाकर देखना
मांगना,देश का करेक्टर है
कोई भीख,मांगता है
कोई चंदा,मांगता है
कोई औलाद,मांगता है
तो कोई बड़ी,सहजता से ही
माचिस ही,मांग लेता है
जो जितनी सफाई से मांगे
उतना ही बड़ा ऐक्टर है
कई राज्यो में जाकर देखना
मांगना,देश का करेक्टर है
वोट मांगने के लिए
दर दर, नाक रगड़ना पड़ता है
उपदेशों की पोथियां खोल दो
नोट मिल ही जाता है
कहते है,भीख मांगने वाले
कामचोर होता है
अखबार और आचार मांगने वाले
बेचारा होता है
मांगने वाले भी,अजीब अजीब
प्राणी होता है
बाप का पुंजी, फूक कर
उनके हाथ में,कटोरा होता है
जो जितनी सफाई से मांगे
उतना ही बड़ा ऐक्टर है
कई राज्यो में जाकर देखना
मांगना देश का करेक्टर है
फिल्मों में, जो झोपडी 
की बात करता है
उनका आमदनी,लाखो में होता है
जुहू में बंगला,बनवाता है
बिन मांगे ही,मनमाफिक कमाता है
समाजवाद का झंडा
हमारे लिए,कफ़न हो गया है
सत्य वचन,कड़वा हो गया है
जो जितनी सफाई से मांगे
उतना ही बड़ा ऐक्टर है
कई राज्यो में जाकर देखना
मांगना देश का करेक्टर है
नूतन लाल साहू


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

दयानन्द त्रिपाठी निराला

पहले मन के रावण को मारो....... भले  राम  ने  विजय   है  पायी,  तथाकथित रावण से पहले मन के रावण को मारो।। घूम  रहे  हैं  पात्र  सभी   अब, लगे...