नूतन लाल साहू

हम नतमस्तक है
दीवाली गया,होली गया
आयेगा नवरात्रि की त्यौहार
पर्वो का क्रम,चलता ही रहेगा
ग्राहक पीला और दुकानदार
होता ही,रहेगा लाल
स्वाईन आया, कोरोना आया
आयेगा नया नया बुखार
ईमान को,भट्टी में झोककर
फायदे की ही,कर रहा है हर कोई बात
किस्मत में क्या बदा है,पता नहीं
फिर भी,सब है ईमानदार
ग्राहक पीला,होता रहेगा
दुकानदार होता ही,रहेगा लाल
किसी के,आंसुओ से
हर किसी को,क्या लेना देना
तिजोरी में,बंद है
लहलहाते खेत की,मुस्कान
रासायनिक खाद,दवाई के चलते
अन्न, पेट भरने का माध्यम है बना
अपनी ही,लाश ढो,रहा है
गरीब बच्चो का कंधा
ग्राहक पीला होता ही रहेगा
दुकानदार होता ही रहेगा लाल
मोबाईल के टावर में मित्रो
सरपट समाया जा रहा है
मानव का खुशनुमा जीवन
मजबूरी कहो या बेपरवाह कह लो
हम बढ़ा रहे है
पर्यावरण प्रदूषण
दीवाली गया,होली गया
आयेगा नवरात्रि की त्यौहार
पर्वो का क्रम,चलता ही रहेगा
ग्राहक पीला होता ही रहेगा
दुकानदार होता ही रहेगा लाल
ये है आम बात
छोटे दुकानदार मत होना नाराज
क्योंकि मेरा कथन
भगौड़ों के लिए है,खाश
विनाश की लीला को हम
आंख बंद कर देख रहे है,आज
ग्राहक पीला होता रहेगा
दुकानदार होता ही रहेगा,लाल
नूतन लाल साहू


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

दयानन्द त्रिपाठी निराला

पहले मन के रावण को मारो....... भले  राम  ने  विजय   है  पायी,  तथाकथित रावण से पहले मन के रावण को मारो।। घूम  रहे  हैं  पात्र  सभी   अब, लगे...