नूतन लाल साहू

जागो जागो मेरे भारतवासी
भारत के सभ्यता और संस्कृति को
हम सब भूल रहे है
तो कोरोना वायरस से
हमे रोना ही पड़ेगा
लगा सको तो बड़ पीपल का
पेड़ लगा लो
गुलाब का फूल लगाने से
पर्यावरण क्या बदलेगा
तुलसी का बाग लगा कर देखो
कोरोना वायरस को
दुम दबाकर,भागना ही पड़ेगा
स्वर्ग से सुंदर,
देश है मेरा भारत
विदेशो में रहने से
तुम्हे क्या, सुख मिलेगा
विटामिनो से भरपूर है
भारतीय व्यंजन
विदेशो का मीठा जहर क्यों
तुम पी रहे हो
भारतीय सभ्यता और संस्कृति को
हम सब भूल रहे है
तो कोरोना वायरस से
हमे रोना ही पड़ेगा
विदेशी कंपनी चाहते है
भारत में दवा चलती रहे
लोग बीमारी में पलता रहे
सुख  चैन और शांति के लिये
हमारे शरण में,पड़ा रहे
जागो जागो मेरे भारत वासी
मेरे भारत के भुइयां को चंदन कहव
भारतीय सभ्यता और संस्कृति को
हम सब भूल रहे है
तो कोरोना वायरस से
हमे रोना ही पड़ेगा
नूतन लाल साहू


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

दयानन्द त्रिपाठी निराला

पहले मन के रावण को मारो....... भले  राम  ने  विजय   है  पायी,  तथाकथित रावण से पहले मन के रावण को मारो।। घूम  रहे  हैं  पात्र  सभी   अब, लगे...