परमानंद निषाद* ग्राम- निठोरा, पोस्ट- थरगांव तहसील- कसडोल, जिला- बलौदा बाजार(छग)

प्यार के मौसम में


दीवाना हुआ प्यार के मौसम में,
तु मेरा पहला प्यार है।
तेरे लिए दिल बेकरार है,
तुझसे एक बार मिलने को।
मन और दिल मेरा करता है,
झूठ बोल के मै आता हूं।
तुझसे मिलने के लिए,
गुलाब का फूल बहाना है।
कैसे बताऊं दिल का हाल,
हरपल तेरी याद आता है।
सबके जुदाई से रह सकता हूं,
तेरे जुदाई से नही सकता हूं।
दीवाना हुआ प्यार के मौसम में,
तु मेरा पहला प्यार है।
दिल की बेचैनी बढ़ रहा,
हरपल तेरी याद मे।
तेरी चूड़ी खनक रहा है,
मचा रहा दिल मे हलचल।
नजराना है तेरे प्यार का,
तेरी याद सताने लगा है।
दीवाना हुआ प्यार के मौसम में,
तु मेरा पहला प्यार है।
****************************
*परमानंद निषाद*
ग्राम- निठोरा, पोस्ट- थरगांव
तहसील- कसडोल, जिला- बलौदा बाजार(छग)
मोबाइल- 7974389033
ईमेल- Sachinnishad343@gmail.com


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

दयानन्द त्रिपाठी निराला

पहले मन के रावण को मारो....... भले  राम  ने  विजय   है  पायी,  तथाकथित रावण से पहले मन के रावण को मारो।। घूम  रहे  हैं  पात्र  सभी   अब, लगे...